fbpx

बिहार विधान सभा चुनाव 2020 – दूसरा चरण

चुनाव आयोग ने लागू की बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के लिए आचार संहिता 

कुल 7.79 करोड़ मतदाता तय करेंगे, अगले 5 साल के लिए, बिहार का भाग्य

राज्य की 243 विधानसभा सीटों पर तीन चरणों में होगा चुनाव

बिहार विधान सभा चुनाव 2020 तीन चरणों में 28 अक्टूबर, 3 और 7 नवंबर को | मतों की गिनती और परिणाम 10 नवंबर को घोषित किए जाएंगे। चुनाव आयोग ने कहा कि इस साल कोविद -19 महामारी के कारण कम चरणों में मतदान होगा ।

दूसरे चरण में 17 ज़िले के 94 विधानसभा सीटों पर 3 नवम्बर को होगा मतदान |

महामारी के बीच, नेताओं और मतदाताओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए चुनाव प्रचार और मतदान के लिए विशेष तैयारी के साथ गाइडलाइन्स जारी किये हैं। 

  1. प्रातः 7 बजे से लेकर सायं 6 बजे तक होगा मतदान 
  1. एक बूथ पर केवल 1000 मतदाता ही करेंगे मतदान
  1. 7 लाख हैंड सैनिटाइजर और 46 लाख मास्क का होगा इस्तेमाल
  1. 6 लाख PPE किट और 6 लाख फेस शील्ड का होगा इस्तेमाल
  1. कोरोना मरीज चुनाव के अंतिम घंटे में करेंगे मतदान
  1. 80 वर्ष से ऊपर आयु, विकलांग और कोरोना पीड़ित मतदाताओं के लिए पोस्टल बैलट की भी रहेगी व्यवस्था
  1. मतदान के दौरान सभी मतदाताओं को मास्क पहनना जरूरी
  1. सभी पोलिंग बूथ पर थर्मल स्क्रीनिंग, साबुन और सैनीटाइजर की रहेगी व्यवस्था
  1. किसी भी प्रकार की मेडिकल इमरजेंसी के लिए रहेगी समुचित व्यवस्था
  1. उम्मीदवारों के लिए ऑनलाइन नामांकन की व्यवस्था भी रहेगी 
  1. नामांकन के लिए स्वयं जाने की स्थिति में, दो से ज्यादा वाहन का नहीं हो सकते
  1. 5 से ज्यादा लोग नहीं कर सकेंगे घर-घर जाकर प्रचार
  1. प्रचार के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का करना होगा पालन

दूसरा चरण:

दूसरे चरण में 17 ज़िले के 94 विधानसभा सीटों पर 3 नवम्बर को होगा मतदान

चुनाव के नतीजे 10 नवम्बर को घोषित किये जायेंगे

महत्वपूर्ण तिथियाँ:


चुनाव कार्यक्रम

अधिसूचना जारी करने की तिथि

नामांकन की अंतिम तिथि

नामांकन की जांच
नाम वापसी की अंतिम तिथि
मतदान की तिथि
परिणाम घोषणा

तारीख
09.10.202016.10.202017.10.202019.10.202003.11.202010.11.2020

इस चरण में मतदान के लिए जिन निर्वाचन क्षेत्रों का निर्धारण किया जाएगा उनमें निम्नलिखित शामिल हैं:

1नौतन21अलीनगर
2चनपटिया22दरभंगा ग्रामीण
3बेतिया23मीनापुर
4हरसिद्धि24कांति
5गोविंदगंज25बरुराज
6केसरिया26पारो
7कल्याणपुर27साहेबगंज
8पिपरा28बैकुंठपुर
9मधुबन29बरौली
10शेहर30गोपालगंज
11सीतामढ़ी31कुचायकोट
12रुन्नीसैदपुर32भोरे
13बेलसंड33हथुआ
14मधुबनी34सीवान
15राजनगर35जीरादेई
16झंझारपुर36दरौली
17फुलपरास37रघुनाथपुर
18कुशेश्वर अस्थान38दारौंदा
19गौरा बौराम39बड़हरिया
20बेनीपुर40गोरियाकोठी
41महाराजगंज57महनार
42एकमा58उजियारपुर
43मांझी59मोहिउद्दीननगर
44बनीपुर60विभूतिपुर
45तरैया61रोसरा
46मरौरा62हसनपुर
47छपरा63चेरिया-बरियारपुर
48गरखा64बछवारा
49अमनौर65तेघरा
50परसा66मटिहानी
51सोनेपुर67साहेबपुर कमाल
52हाजीपुर68बेगूसराय
53लालगंज69बखरी
54वैशाली70अलौली
55राजा पाकर71खगड़िया
56राघोपुर72बेलदौर
73परबत्ता84नालंदा
74बिहपुर85हरनौत
75गोपालपुर86बख्तियारपुर
76पीरपैंती87दीघा
77भागलपुर88बांकीपुर
78नाथनगर89कुम्हरार
79अस्थावां90पटना साहिब
80बिहारशरीफ91फतुहा
81राजगीर92दानापुर
82इस्लामपुर93मनेर
83हिलसा94फुलवारी

Share

Add Your Comments

Your email address will not be published. Required fields are marked *