fbpx

बिहार विधान सभा चुनाव 2020 – पहला चरण

चुनाव आयोग ने लागू की बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के लिए आचार संहिता 

कुल 7.79 करोड़ मतदाता तय करेंगे, अगले 5 साल के लिए, बिहार का भाग्य

राज्य की 243 विधानसभा सीटों पर तीन चरणों में होगा चुनाव

बिहार विधान सभा चुनाव 2020 तीन चरणों में 28 अक्टूबर, 3 और 7 नवंबर को | मतों की गिनती और परिणाम 10 नवंबर को घोषित किए जाएंगे। चुनाव आयोग ने कहा कि इस साल कोविद -19 महामारी के कारण कम चरणों में मतदान होगा ।

पहले चरण में 16 ज़िले के 71 विधानसभा सीटों पर 28 अक्टूबर को होगा मतदान |

महामारी के बीच, नेताओं और मतदाताओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए चुनाव प्रचार और मतदान के लिए विशेष तैयारी के साथ गाइडलाइन्स जारी किये हैं। 

  1. प्रातः 7 बजे से लेकर सायं 6 बजे तक होगा मतदान 
  1. एक बूथ पर केवल 1000 मतदाता ही करेंगे मतदान
  1. 7 लाख हैंड सैनिटाइजर और 46 लाख मास्क का होगा इस्तेमाल
  1. 6 लाख PPE किट और 6 लाख फेस शील्ड का होगा इस्तेमाल
  1. कोरोना मरीज चुनाव के अंतिम घंटे में करेंगे मतदान
  1. 80 वर्ष से ऊपर आयु, विकलांग और कोरोना पीड़ित मतदाताओं के लिए पोस्टल बैलट की भी रहेगी व्यवस्था
  1. मतदान के दौरान सभी मतदाताओं को मास्क पहनना जरूरी
  1. सभी पोलिंग बूथ पर थर्मल स्क्रीनिंग, साबुन और सैनीटाइजर की रहेगी व्यवस्था
  1. किसी भी प्रकार की मेडिकल इमरजेंसी के लिए रहेगी समुचित व्यवस्था
  1. उम्मीदवारों के लिए ऑनलाइन नामांकन की व्यवस्था भी रहेगी 
  1. नामांकन के लिए स्वयं जाने की स्थिति में, दो से ज्यादा वाहन का नहीं हो सकते
  1. 5 से ज्यादा लोग नहीं कर सकेंगे घर-घर जाकर प्रचार
  1. प्रचार के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का करना होगा पालन

पहला चरण:

पहले चरण में 16 ज़िले के 71 विधानसभा सीटों पर 28 अक्टूबर को होगा मतदान

चुनाव के नतीजे 10 नवम्बर को घोषित किये जायेंगे

महत्वपूर्ण तिथियाँ:


चुनाव कार्यक्रम

अधिसूचना जारी करने की तिथि

नामांकन की अंतिम तिथि

नामांकन की जांच
नाम वापसी की अंतिम तिथि
मतदान की तिथि
परिणाम घोषणा

तारीख
01.10.202008.10.202009.10.202012.10.202028.10.202010.11.2020

इस चरण में मतदान के लिए जिन निर्वाचन क्षेत्रों का निर्धारण किया जाएगा उनमें निम्नलिखित शामिल हैं:

1कहलगाँव21बरहारा
2सुल्तानगंज22अर्रा
3अमरपुर23अगियाओं
4धौरैया24तरारी
5बांका25जगदीशपुर
6कटोरिया26शाहपुर
7बेलहर27ब्रह्मपुर
8तारापुर28बक्सर
9मुंगेर29डुमरांव
10जमालपुर30राजपुर
11सूर्यगढ़ा31रामगढ़
12लखीसराय32मोहनिया
13शेखपुरा33भभुआ
14बरबीघा34चैनपुर
15मोकामा35चेनारी
16बरह36सासाराम
17मसौढ़ी37करगहर
18पालीगंज38दिनारा
19बिक्रम39नोखा
20संधेश40डेहरी
41केराकत57बोधगया
42अरवल58गया टाउन
43कुरथा59टिकारी
44जहानाबाद60बेलागंज
45घोसी61अत्री
46मखदुमपुर62वजीरगंज
47गोह63रजौली
48ओबरा64हिसुआ
49नबीनगर65नवादा
50कुटुम्बा66गोबिंदपुर
51औरंगाबाद67वारसलीगंज
52रफीगंज68सिकंदरा
53गुरुआ69जमुई
54शेरघाटी70झाझा
55इमामगंज71चकाई
56बाराचट्टी

Share

Add Your Comments

Your email address will not be published. Required fields are marked *