fbpx

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 – तीसरा चरण

चुनाव आयोग ने लागू की बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के लिए आचार संहिता 

कुल 7.79 करोड़ मतदाता तय करेंगे, अगले 5 साल के लिए, बिहार का भाग्य

राज्य की 243 विधानसभा सीटों पर तीन चरणों में होगा चुनाव

बिहार विधान सभा चुनाव 2020 तीन चरणों में 28 अक्टूबर, 3 और 7 नवंबर को | मतों की गिनती और परिणाम 10 नवंबर को घोषित किए जाएंगे। चुनाव आयोग ने कहा कि इस साल कोविद -19 महामारी के कारण कम चरणों में मतदान होगा ।

तीसरे चरण के मतदान में, 15 जिलों के 78 विधानसभा क्षेत्र में मतदान होगा।

महामारी के बीच, नेताओं और मतदाताओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए चुनाव प्रचार और मतदान के लिए विशेष तैयारी के साथ गाइडलाइन्स जारी किये हैं। 

  1. प्रातः 7 बजे से लेकर सायं 6 बजे तक होगा मतदान 
  1. एक बूथ पर केवल 1000 मतदाता ही करेंगे मतदान
  1. 7 लाख हैंड सैनिटाइजर और 46 लाख मास्क का होगा इस्तेमाल
  1. 6 लाख PPE किट और 6 लाख फेस शील्ड का होगा इस्तेमाल
  1. कोरोना मरीज चुनाव के अंतिम घंटे में करेंगे मतदान
  1. 80 वर्ष से ऊपर आयु, विकलांग और कोरोना पीड़ित मतदाताओं के लिए पोस्टल बैलट की भी रहेगी व्यवस्था
  1. मतदान के दौरान सभी मतदाताओं को मास्क पहनना जरूरी
  1. सभी पोलिंग बूथ पर थर्मल स्क्रीनिंग, साबुन और सैनीटाइजर की रहेगी व्यवस्था
  1. किसी भी प्रकार की मेडिकल इमरजेंसी के लिए रहेगी समुचित व्यवस्था
  1. उम्मीदवारों के लिए ऑनलाइन नामांकन की व्यवस्था भी रहेगी 
  1. नामांकन के लिए स्वयं जाने की स्थिति में, दो से ज्यादा वाहन का नहीं हो सकते
  1. 5 से ज्यादा लोग नहीं कर सकेंगे घर-घर जाकर प्रचार
  1. प्रचार के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का करना होगा पालन

तीसरा चरण:

तीसरे चरण में 15 ज़िले के 78 विधानसभा सीटों पर 07 नवंबर को होगा मतदान

चुनाव के नतीजे 10 नवम्बर को घोषित किये जायेंगे

महत्वपूर्ण तिथियाँ:


चुनाव कार्यक्रम

अधिसूचना जारी करने की तिथि

नामांकन की अंतिम तिथि

नामांकन की जांच
नाम वापसी की अंतिम तिथि
मतदान की तिथि
परिणाम घोषणा

तारीख
13.10.202020.10.202021.10.202023.10.202007.11.202010.11.2020

इस चरण में मतदान के लिए जिन निर्वाचन क्षेत्रों का निर्धारण किया जाएगा उनमें निम्नलिखित शामिल हैं:

1वाल्मीकि नगर21बाबुबरही
2रामनगर22बिस्फी
3नरकटियागंज23लौकहा
4बगहा 24निर्मली
5लौरिया 25पिपरा
6सिकटा26सुपौल
7रक्सौल 27त्रिवेणीगंज
8सुगौली28छातापुर
9नरकटिया29नरपतगंज
10मोतिहारी30रानीगंज
11चिरैया31फोर्ब्सगंज
12ढाका32अररिया
13रीगा33जोकीहाट
14बथनाहा34सिकटी
15परिहार35बहादुरगंज
16सुरसंड36ठाकुरगंज
17बाजपट्टी37किशनगंज
18हरलाखी38कोचाधामन
19बेनीपट्टी39अमौर
20खजौली40बैसी
41कस्बा57सोनबरसा
42बनमनखी58सहरसा
43रूपौली59सिमरी बख्तियारपुर
44धमदाहा60महिषी
45पूर्णिया61दरभंगा
46कटिहार62हयाघाट
47कदवा63बहादुरपुर
48बलरामपुर64कीओटी
49प्राणपुर65जाले
50मनिहारी66गायघाट
51बरारी67औराई
52कोरहा68बोचहां
53आलमनगर69सकरा
54बिहारीगंज70कुरहनी
55सिंहेश्वर71मुजफ्फरपुर
56मधेपुरा72महुआ
73पटेपुर74कल्याणपुर
75वारिसनगर76समस्तीपुर
77मोरवा78सरायरंजन

Share

Add Your Comments

Your email address will not be published. Required fields are marked *